ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
अलीगढ़। पृथ्वी के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों का इंसानियत को शर्मसार करता हुआ यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार एक दलित समाज की महिला के पास पैसे न होने के कारण उसकी डिलीवरी नहीं की गई।
महिला ने मजबूरन झाड़ियों में अपने बच्चे को जन्म दिया। मौके पर मौजूद दलित समाज की महिलाओं के द्वारा साड़ी की आड़ में महिला की डिलीवरी कराई गई। आसपास के लोगों के द्वारा भी महिला का सहयोग किया गया। इस दौरान पूरी घटना की वीडियो बनाकर किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।
पैसे नहीं थे तो नहीं की डिलीवरी
दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के कस्बे के हावुड़ा मोहल्ला का है। जहां एक दलित समाज की महिला की डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य केंद्र इगलास ले जाया गया। लेकिन दलित महिला की डिलीवरी के पैसे न होने के कारण डिलीवरी नहीं की गई। जिसके बाद दलित महिला के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र इगलास के नजदीक बनी झाड़ियों में बच्चों को जन्म दिया गया।
झाड़ियों में दिया बच्चे को जन्म
फिलहाल पूरे मामले को लेकर परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के कस्बे के हाबुड़ा मोहल्ले के रहने वाले हैं। अपने परिवार का पालन पोषण जूते चप्पल सीकर करते हैं। परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र इगलास के डॉक्टर पर उनके द्वारा महिला की डिलीवरी न करने व पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."