Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

अब ऐसे दिखाएंगे पहलवानों के बीच अपनी ताकत बृजभूषण शरण सिंह

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) महिला पहलवानों के लगाए गए आरोपों के बीच एक बड़ी महारैली करने जा रहे हैं। अपने ऑफिशियल फेसबुक हैंडल से एक पोस्टर जारी कर बृजभूषण शरण सिंह ने आगामी 5 जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली को लेकर पोस्ट किया है।

दरअसल जारी पोस्टर में साफ-तौर पर लिखा है कि देश के पूज्य संतों के आवाहन पर 5 जून अयोध्या चलो। जनचेतना रैली का आयोजन अयोध्या के राम कथा पार्क में 5 जून को सुबह 9:00 बजे किया गया है। इस जनचेतना महारैली में लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटाकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर एक संदेश देने का प्रयास करेंगे ऐसा माना जा रहा है।

दिल्ली पुलिस कर रही है मामले की जांच

एक तरफ जंहा दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे कुश्ती के पहलवानों द्वारा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वंही दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक नाबालिग पहलवान की तहरीर पर पास्को एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा हुआ है। फिलहाल दिल्ली पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़