Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पेप्सी के गत्तों के नीचे 90 पेटी मेकडावल शराब…जी हां ये कमाल है अवैध शराब कारोबारियों का…

46 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिला के लार थाना अंतर्गत थाना क्षेत्र के मेहरौना बॉर्डर पर रविवार को एक ट्रक से 90 पेटी मैकडावेल ब्रांड की शराब पकड़ी गई।

पकड़ी गई शराब की बाजार में 6 लाख कीमत आंकी जा रही है। आश्चर्य है कि पुलिस टीम की आंख में धूल झोंककर शराब तस्कर फरार हो गया। स्थानीय लोग इसे कुछ सिपाहियों की मिलीभगत का परिणाम बता रहे हैं।

रविवार को सुबह लार की तरफ से यूपी 14 एच टी 3047 नंबर की डीसीएम ट्रक बिहार की तरफ जाते मेहरौना में चेक की गई। इस दौरान उसमें पेप्सी के गत्तों के नीचे छिपा कर के रखी गई 90 पेटी मेकडावल ब्रांड की शराब बरामद हुई ।

चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह अपने हमराहियों हेड कांस्टेबिल इश्तिहार अहमद, विजय प्रताप, सर्वेश, रविंद्र व राजन सिंह के साथ नियमित चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान संदेह के आधार पर एक ट्रक रोका गया। ट्रक में ऊपर पेप्सी की बोतलें गत्तों में बंद थी ।

चेक कर रहे सुरक्षाकर्मियों को जब संदेह हुआ तो पेप्सी के गत्तों को हटाकर नीचे तलाश की गई तो शराब पाई गई। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 6 लाख बताई जा रही है।

इस संबंध में चौकाने वाली बात यह है की मौके से चालक खिसक गया। बरामद शराब को पुलिस ने ट्रक सहित थाने में लाकर जमा कर दिया है।

इस संबंध में चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया की ट्रक के नंबर के आधार पर चालक और शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है। उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़