Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

साइकिल देकर मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, विधायक ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना भी किया 

49 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

प्रयागराज।  थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित  गंगा इंटरमीडिएट कालेज के द्वारा रविवार सात मई को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 यूपी बोर्ड के रिजल्ट में गंगा कॉलेज के हाई स्कूल एवं इंटर के मेधावी छात्रों ने 91% अंक प्राप्त कर स्कूल में एवं क्षेत्र में नाम रोशन किया। इस खास और यादगार पल में गंगा इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी ने बच्चों के सम्मान किया। विद्यालय प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और उच्च अंक हासिल करने वाले 6 बच्चों को साइकिल प्रदान की। 

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 86% तक अंक हासिल करने वाले अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार के रुप में बैग प्रदान किया गया। 

इस मौके पर फाफामऊ विधानसभा के विधायक गुरु प्रसाद मौर्या मुख्य अतिथि के रूप में आए थे।  शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी , शिव प्रसाद मिश्र,निवर्तमान जिला पंचायत दूधनाथ पटेल, कन्हैया लाल पाण्डेय, भाजपा नेता विनोद ओझा, मनोज दुबे आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

विधायक ने हाईस्कूल एवं इंटर में अच्छे अंक हासिल करने वाले बच्चों को गंगा कॉलेज की तरफ से साइकिल प्रदान की गई क्षेत्र में इस तरह का पुरस्कार देने वाला पहला कॉलेज के रूप में  गंगा इंटर कॉलेज का नाम लेते हुए विद्यालय के छात्रों की प्रतिभा को सराहा वहीं विद्यालय सहयोगियों के अमूल्य योगदान की तारीफ भी किया।  उन्होंने कहा, मुझसे जो बन पड़ेगा वह मैं इस स्कूल के लिए करने को तत्पर हूं। विधायक ने कहा कि बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए बीजेपी सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है जिससे बच्चों को लाभ मिलता रहे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

साइकिल पाने वाले छात्रों में थे कार्तिकेय पांडे अक्षत मौर्या संस्कार शुक्ला कौस्तुभ शुक्ला अभिषेक यादव सृष्टि श्रीवास्तव।

विद्यालय के प्रबंधक श्री नाथ त्रिपाठी, पियूष त्रिपाठी, कृष्ण कुमार, राम सागर, जनार्दन दुबे सत्य प्रकाश पांडे, आंनद शुक्ला, राजकुमार मौर्य भी काफी सक्रिय भूमिका में कार्यक्रम में रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़