Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

करोड़ों की सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, बिक रही सरकारी जमीन पर क्यों नहीं पड़ी अधिकारियों की नजर?

12 पाठकों ने अब तक पढा

प्रमोद यादव की रिपोर्ट 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार में बैठे सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से भू-माफियाओं ने राजस्व विभाग की दस बीघा जमीन प्लांटिंग के माध्यम से बेंच दी गई जिसकी कीमत तकरीबन दस करोड़ रुपए आंकी गई।

लखनऊ की सरोजिनी नगर क्षेत्र का ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि ग्राम पंचायत खटोला मजरा रतोली में कुछ दबंग भू-माफियाओं तथा प्रापर्टी डीलरों ने ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि को अधिग्रहण किया साथ ही क्षेत्रीय अधिकारियों से साठ-गांठ करके करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया।

सूत्रों की मानें तो किसान सहजराम शर्मा की भूमि गाटा संख्या 262 रकबा 0.9850 को अभय प्रताप सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह ने खरीदकर बगल में पड़ी सरकारी भूमि गाटा संख्या 260 रकबा 01.1950 व गाटा 261रकबा 0.2400 व गाटा संख्या 251रकबा 0.1900 यह तीनों भूमि उसर सरकारी खाते में दर्ज होने बाबजूद भी प्लांटिंग के माध्यम बेचने कार्य चल रहा साथ ही। दूसरा किसान दिनेश की भूमि गाटा संख्या 269 की भूमि खरीदी  प्रापर्टी डीलर मनीष यादव पुत्र लाल यादव ने उसके बाद ग्रामसभा की पड़ी हुई सरकारी भूमि गाटा संख्या 268 व 267 को कब्जे में लेकर बेंच दी गई सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस षड्यंत्र में कुछ सरकारी टीचर्स भी शामिल है और बराबरी के पार्टनर भी जिनका नाम महेश कुमार सिंह है इन्होंने शारदा देवी पत्नी नौमिलाल के द्वारा भूमि खरीदी गई गाटा संख्या 260 रकबा 0.3160 पर सामने पड़ी सरकारी भूमि नवीनपरती की गाटा संख्या 268रकबा 0.2670 व गाटा संख्या 267 रकबा 0.0250 व गाटा संख्या 265रकबा 0.0250 तथा सरकारी चकरोड गाटा संख्या 269 रकबा 0.0460 आदि भूमि को अधिग्रहण किया गया। उसके बाबजूद  भू-माफियाओं तथा प्रापर्टी डीलरों पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सरोजिनी नगर कितने मेहरबान है कि कल्पना नहीं की जा सकती! जबकि यह मामला एक ग्राम पंचायत का सामने है बल्कि सरोजिनी नगर क्षेत्र में सैकड़ों जगह राजस्व विभाग के अधिकारियों का तांडव देखने को मिलेगा। अधिकारियों को सैकड़ों बार लिखित शिकायत करने पर भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते। सिर्फ प्रापर्टी डीलरों व भू-माफियाओं से धन उगाही देखने को मिल रही है इसलिए अपनी मनमानी करते। 

क्षेत्र में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच बाहुबलियों के आतंक से गरीब किसानों की समस्या को कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़