इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे नेताओं को भाजपा ने दल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। नगर निकाय चुनाव में टिकट न मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता पार्टी से बागी होकर निर्दल चुनाव लड़ रहे हैं। ये सभी बागी दलीय उम्मीदवारों के लिए मुसीबत बने हैं। देवरिया जिले में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 21 बागी प्रत्याशियों पर कार्रवाई करते हुए भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हुई है कार्रवाई
भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह के मुताबिक प्रदेश नेतृत्व की सहमति और गोरखपुर क्षेत्र के निर्देश पर देवरिया जिले 21 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है। जिन नेताओं को पार्टी से बाहर किया गया है, उनमें नगर पालिका परिषद देवरिया से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही शिल्पी मोदनवाल पत्नी अमित मोदनवाल, नगरपालिका बरहज से शंकर सोनकर और पूर्व चेयरमैन अजीत जायसवाल की पत्नी तारा जायसवाल, नगर पंचायत लार से पुष्पा चौहान, अवधेश जायसवाल ,रामजीवन चौहान और रविंद्र वर्मा शामिल हैं।
पार्टी उम्मीदवारों के लिए सिरदर्द बने हैं बागी
नगर पंचायत मझौली से बागी बनकर चुनाव लड़ रहे हरिहर यादव, सीता गुप्ता, सीमा गुप्ता और ऋषि गुप्ता, नगर पंचायत भटनी से मोहनलाल गुप्ता, रमेश वर्मा और भोला गुप्ता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
नगर पंचायत सलेमपुर से प्रियतमा गुप्ता, अश्विनी पांडेय ,संजय श्रीवास्तव, त्रिवेणी गुप्ता ,ओम प्रकाश यादव, रंजना मद्धेशिया, भगवान मद्धेशिया, कमलावती एवं हीरालाल गुप्ता को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह सभी बागी उम्मीदवार पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के लिए मुसीबत बन कर खड़े हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."