इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। 16 वी राष्ट्र स्तरीय फ्लोरबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
लखनऊ के जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट के स्टेट क्लब में, दिनांक 26 से 28 तक 16 वी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।
प्रदेश के खिलाड़ियों ने विजय अभियान के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा पूर्व की विजेता टीम मध्यप्रदेश से कड़े मुकाबले में 0 और 3 से पराजित होकर तीसरे स्थान को प्राप्त किया। गोरखपुर मंडल से देवरिया नोनापार निवासी सुनीता तिवारी (शिक्षिका) तथा दयाशंकर तिवारी के पुत्र आयुष कुमार तिवारी ने प्रदेश का प्रतिनिधत्व किया।
यह उनकी पहली प्रतियोगिता थी, तथा इसमें उन्होंने कुल 4 मैचों में 6 गोल खाए हैं, पहले बार में इतना अच्छा प्रदर्शन करने हेतु इन्हे विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। उनके इस उपलब्धि पर समस्त जिले, तथा नोनापार ग्राम निवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."