Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 4:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

नगर पंचायत के चहुंमुखी विकास का वादा कर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील 

50 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा। धानेपुर नगर पंचायत के धानेपुर कस्बे में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी मुन्नी देवी के पक्ष में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शुक्ला प्रसाद शुक्ला मजदूर नेता राजबहादुर द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा नगर पंचायत धानेपुर में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी देवी को अपना अमूल्य मत देकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जिताने का काम करें।

धानेपुर नगर पंचायत के चतुर्दिक विकास के लिए कांग्रेस पार्टी आज ही घोषणा करती है धानेपुर नगर पंचायत के अंतर्गत स्थित डाक बंगला का जीर्णोद्धार, गोंडा उतरौला जाने वाली सभी बसों का ठहराव, 24 घंटे बिजली, सभी वार्डों में पक्के नाली का निर्माण, सभी वार्डों में सीसी रोड, धानेपुर नगर पंचायत अंतर्गत पार्क और स्टेडियम तक व्यवस्था किया जाएगा। दबंगों द्वारा अनाधिकृत रूप से ग्राम पंचायतों में तालाबों पर जो कब्जा किया गया है जिससे गांव में जलभराव की समस्या रहती है, निजात दिलाई जाएगी।

धानेपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और उच्चीकृत कराते हुए एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, खून जांच, पेशाब जांच सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए व्यापक प्रबंध किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि धानेपुर नगर पंचायत अंतर्गत आपसी भाईचारे की भावना को कायम रखने के लिए प्रतिवर्ष होली मिलन और ईद मिलन भी होगा। जनता का राज चलेगा। हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा।

इस अवसर पर मतदाताओं से अपील करने में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मराज सिंह, चुनाव प्रभारी इमरान खान, सूरज, शिवम, राहुल कुमार गौतम, नीरज, असद पठान, शुभम, राजेंदर गौतम, परमेश्वर, शिव शंकर गौतम आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़