Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक शख्स जो नौजवानी की मंजिलें भी नहीं चढ़ सका उसकी 2 बार विधायकी खत्म.. जनता को इमोशनल ब्लैक तो नहीं कर रहे आजम….??

15 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

रामपुरः समाजवादी पार्टी ने नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां निकाय चुनाव में पहली बार शुक्रवार रात में पार्टी की रामपुर नगरपालिका के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार फातिमा जबी के लिए प्रचार करने निकले थे। रामपुर में एक जनसभा में उन्होंने सरकार पर हमला बोला। जनता से भावनात्मक तौर पर जुड़ने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि रामपुर वालों आप लोग क्या चाहते हो मुझसे? मेरी बीवी-बच्चों और मेरे चाहने वालों से? ये चाहते हो कि कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए। बस इतना ही तो रह गया है अब।

आजम खान ने कहा कि अभी भी समय है। निजाम ए हिंद और कानून को बचा लो। आपको कुछ नहीं देना है। सिर्फ अपने आप को हौसला देना है। जहां रोके जाओ वहीं बैठ जाओ। कहो कि आगे बढ़ेंगे। वापस नहीं जाएंगे। वोट डालेंगे। ये हमारा पैदाइशी हक है। फिर सब फिर से ठीक हो जाएगा। आजम ने स्पीच में अपने बेटे अब्दुल्ला का जिक्र करते हुए कहा कि एक शख्स जो नौजवानी की मंजिलें भी नहीं चढ़ सका। उसकी 2 बार विधायकी खत्म कर दी गई। मेरा और अब्दुल्ला का वोट देने का अधिकार भी खत्म हो गया। आसमान को गवाह करके दावा करता हूं, चुनौती देता हूं, 150 करोड़ के हिंदुस्तान से कोई आओ। ईमानदारी से रामपुर में चुनाव लड़ो। अगर वो चुनाव जीत गया, तो पूरा रामपुर खाली कर देंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो लोग आज कह रहे हैं कि संविदा की नगर पालिका है। उनको बता दो, आज पूरा देश संविदा पर है। लाल किला बिक गया। एयरपोर्ट बिक गए। पोर्ट बिक गए। रेलवे बिक गया, अब बचा ही क्या है?“ आजम ने आगे कहा कि ”रामपुर वालों 150 करोड़ के हिंदुस्तान में तुम्हारी रामपुर की सीट का जिक्र वजीर-ए-आजम ने किया है। तुम्हारी बहुत हैसियत है। कितना डरते हैं तुमसे, कितना खौफ है और यह खौफ किसी जाति का नहीं है, ना मेरे वजीर होने का, ना ही मेरे एमपी एमएलए होने का, बल्कि यह खौफ है तुम्हारे और हमारे इत्तेहाद का और हमारे बीच के एतमाद का। फिर क्या हुआ हम विधानसभा के सदस्य रहें या ना रहें?

गौरतलब है कि आजम खां के खिलाफ करीब 100 केस पुलिस रिकार्ड में दर्ज हैं। उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तंजीन फात्मा पर की कई केस हैं। आजम भूमाफिया घोषित किए जा चुके हैं। आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला की अदालत से सजा होने पर विधायकी जा चुकी हैं।

भिड़े सपाई

पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के प्रोग्राम में उनके बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम भी मौजूद थे। जनसभा समाप्त होते ही सपा के कई समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान सपा कार्यकर्ता ने आजमवादी मोर्चे के संस्थापक सदस्य रहे शानी खान को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ मारने की शिकायत शानी खान ने अब्दुल्ला आजम से की। अब्दुल्ला आजम ने बीच बचाव कराया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़