दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। प्रेम प्रसंग के मामले में पिता-पुत्र में ही कंपटीशन देखने को मिला है। 20 साल की युवती को एक युवक से प्रेम हो गया लेकिन युवती अपने प्रेमी के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के पिता के साथ भाग निकली। युवती के परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने युवती को प्रेमी के पिता के साथ दिल्ली से बरामद किया है। इस घटना की सच्चाई जानकार पुलिस भी हैरान है।
औरैया जिले में रहने वाले कमलेश कुमार पेशे से राजमिस्त्री हैं। कमलेश 2022 में बेटे के साथ कानपुर के चकेरी में निर्माणाधीन मकान में काम करने के लिए आए थे। उस मकान में कमलेश राजमिस्त्री का काम करता था और उनका बेटा मजदूरी करता था। इसी दौरान युवक के मोहल्ले में रहने वाली 20 साल की युवती से प्रेम संबंध हो गए थे।
प्रेमी के पिता से बने संबंध
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि युवती जब प्रेमी से मिलने के लिए उसके घर जाती थी, तो इसी दौरान प्रेमी के पिता कमलेश से नजदीकियां बढ़ गईं। कमलेश और युवती के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों मौका देख कर भाग गए। इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने चकेरी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कमलेश के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया, तो उसकी लोकेशन दिल्ली की मिली। पुलिस ने दोनों को दिल्ली से बरामद कर लिया है।
पुलिस भी हैरान
चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह के मुताबिक युवती मार्च 2022 में लापता हो गई थी। पुलिस ने कमलेश के बेटे से भी पूछताछ की थी। कमलेश के बेटे से भी पुलिस को भी उसकी जानकारी मिली थी। युवती को कमलेश नाम के शख्स के साथ पकड़ा गया था। पुलिस आरोपी पर विधिक कार्रवाई कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."