कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
सोनभद्र: सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में नशे की हालत में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग पुत्री की अस्मत लूटता रहा। कलियुगी पिता पिछले कई माह से अपनी पुत्री को अपनी हवस का शिकार बना रहा था, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो बेबस 16 वर्षीय पुत्री भागते हुए थाने पहुंच गई। नाबालिग के आरोपों ने एक बार तो पुलिसकर्मियों को भी अवाक कर दिया। घटना की सच्चाई जांचने के बाद आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस दबिश देकर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर बदहवास हालत में एक 16 वर्षीय किशोरी शाहगंज थाने पहुंची। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उसने पिता द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात बताई। पीड़िता ने बताया कि उसका पिता पिछले सात-आठ माह से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है, जिसकी वजह से उसे गर्भ ठहर गया था। बीती 18 अप्रैल को उसके पिता ने उसे दवा खिला दी, जिसके बाद उसे मृत बच्ची पैदा हुई थी। जिसे उसके पिता ने ले जाकर मिर्जापुर बॉर्डर के पास जाकर फेंक दिया था। इसके बावजूद भी उसके पिता ने बीती 26 अप्रैल को उसे घर में अकेला पाकर फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटनाक्रम को सुनकर तो एकबारगी पुलिसकर्मी भी अवाक रह गए। पुलिसकर्मियों को पहले लगा कि परिवार में कोई ऐसी बात हुई होगी, जिसको लेकर बेटी द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस ने लगाए जा रहे आरोपों को लेकर जांच की तो सामने आई सच्चाई ने सभी को हैरान कर दिया।
मामले में पीड़िता की तरफ से लगाए गए आरोपों के आधार पर कलयुगी पिता के खिलाफ शुक्रवार को धारा 376, 313, 318, 506 आईपीसी और 3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गांव में दबिश देकर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा नशे की हालत में हैवानियत भरा कदम उठाने की बात सामने आई है। शाहगंज थानाध्यक्ष संजय पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
मायके में रहती है मां
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था जिसके बाद से आरोपी की पत्नी अपने मायके में रह रही थी, जिसका लाभ उठाकर आरोपी पिता अपनी पुत्री के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."