Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रासलीला में पहुंचे सांसद रमापति राम त्रिपाठी

43 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिला के पडरी बाजार वैष्णो धाम मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज जी, के द्वारा श्री शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी पहुंचे और रासलीला देखी वृंदावन के प्रसिद्ध रासलीला मंडली ने श्री कृष्ण द्वारा कालिया वध का बहुत ही अच्छे ढंग से मंचन किया। जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो गए और साथ ही श्री कृष्ण के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा वृंदावन में कालिया नामक नाग से सभी लोग बहुत डरे सहमे हुए थे। जब भी कोई नदी का पानी पीता था तो उसकी मृत्यु हो जाती थी। लेकिन श्री कृष्ण जी ग्वालो के साथ खेलते- खेलते गेंद नदी में चला जाता है तो वही बालकृष्ण नदी में कूद जाते हैं जहां कालिया नामक नाग से बहुत ही भयानक लड़ाई होती है जहां कालिया नामक नाग का अंत होता है कालिया नामक नाग के अंत से सभी लोग खुश हो जाते हैं और फिर श्री कृष्ण जी की जय कारों से पूरी पंडाल गूंज उठता है। 

मुख्य रूप से- राकेश पांडे, विमल चंद्र पांडे, केशव पांडे ,संजय पांडे ,नीरज पांडे, आशुतोष पांडे, अश्वनी पांडे, कन्हैया पांडे ,आशीर्वाद पांडे, नितिन पांडे, रत्नेश्वर पांडे, मुन्ना पांडे ,अशोक पांडे, हरी लाल यादव ,राम आशीष प्रजापति आदि उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़