Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहलवानों के धरने के बीच बृजभूषण हुए भावुक, कविता सुनाकर दिया संदेश, वीडियो ?

29 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडाः भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच ब्रजभूषण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों या फिर अपने खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बारे में सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन इसे इन घटनाक्रमों पर उनकी प्रतिक्रिया ही माना जा रहा है। वीडियो में ब्रजभूषण सिंह एक कविता गाते नजर आ रहे हैं। इस कविता के बाद वह कहते हैं कि जिस दिन मैं खुद को लाचार महसूस करूंगा, उस दिन मैं जीना पसंद नहीं करूंगा।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ट्विटर पर ब्रजभूषण सिंह ट्रेंड में भी हैं। अपने खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच उन्होंने अपने मन की व्यथा जाहिर की है। जो कविता सिंह सुना रहे हैं, उसके बोल हैंः

“जिस दिन जीवन के हानि लाभ पर उतरूंगा।

जिस दिन संघर्षों में जाली लग जाएगी।

जिस दिन जीवन की लाचारी मुझ पर तरस दिखाएगी

उस दिन जीवन से मृत्यु कहीं बढ़ जाएगी।”

इतना ही नहीं, सिंह आगे कहते हैं कि जिस दिन मैं अपने जीवन की समीक्षा करूंगा। क्या खोया क्या पाया और जिस दिन मैं महसूस करूंगा कि मेरे संघर्ष करने की क्षमता अब समाप्त हो गई है। जिस दिन मैं महसूस करूंगा कि मैं लाचार हूं, मैं बेचारा हूं। ऐसी जिंदगी मैं जीना पसंद नहीं करूंगा। मैं चाहूंगा कि ऐसी जिंदगी जीने के पहले मृत्यु मेरे करीब आ जाए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़