Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

महुली स्कूल में धूमधाम से मना दीक्षांत समारोह

17 पाठकों ने अब तक पढा

बिरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत महुली गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में दूसरा दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाई गई। जन शिक्षा निदेशालय के सेवानिवृत्त उप निदेशक माे. गालिब खां, हेडमास्टर शशि रंजन कुमार, रिटायर्ड हेडमास्टर कुलदीप चाैधरी, हेडमास्टर शमशेर आलम, जिला पार्षद प्रतिनिधि मो० एखलाक खां, यमुना सिंह, सत्येंद्र यादव ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत व सम्मानित हेडमास्टर शशि रजंन कुमार और संचालन शिक्षक रवि कुमार सिंह ने की। 

इस दौरान स्कूल के मेधावी छात्र शुभम कुमार, निर्भय कुमार, दिपुल कुमार, प्रियांषु कुमार, अमित कुमार, ममता कुमारी, परी कुमारी, काजल कुमारी, रानी कुमारी, रितिक कुमार, चंदन कुमार, विक्की कुमार, सोनु कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ में इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा 2023 में विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रवि रौशन एवं श्वेता  कुमारी को शिक्षक धनंजय कुमार ने पुस्तकों का सेट देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा आगे की शिक्षा की रणनीति के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दी। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक नागेंद्र कुमार सुमन, प्रमिला कुमारी, सरिता कुमारी, नागेश्वरी कुमारी, अजय कुमार रंजन, पवन कुमार, वीणा कुमारी तथा जैनब प्रवीण का अहम योगदान रहा। शीतल कुमारी, प्रतिभा कुमारी, प्रिया कुमारी, मासूम कुमारी, संजू कुमारी, कायनात, सादिया, प्रेम कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती से सबका मन मोह लिया।प्रशिक्षु शिक्षक मो.साजिद तथा नेहा परवीन ने भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़