Explore

Search

November 2, 2024 2:05 am

तेज रफ्तार बाइक चलाने को लेकर हुए विवाद ने रुख किया खूनी खेल की ओर, दो पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग घायल

5 Views

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

टोंक : राजस्थान के टोंक में पुरानी तहसील क्षेत्र में तेज गति से बाइक चलाने पर टोकने को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। इस दौरान तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस पत्थरबाजी में मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है। घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौका-ए-वारदात पर डीएसपी मौजूद थे। लेकिन दोनों ही पक्षों के लोग उनके सामने भी पत्थरबाजी कर रहे थे। लोग घरों की छतों पर चढ़कर एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे।

पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी सहित गई घायल

कुछ देर बाद डीएसपी से लोगों ने मामले को लेकर अपनी अपनी शिकायत की। वहीं पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी के सिर पर चोटें आई हैं। इसके अलावा एक महिला समेत घायल लोगों को मालपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर रूप से एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है।

कस्बे में तनाव की स्थिति, पुलिस फोर्स तैनात

कस्बे में तनाव की स्थिति को देखते हुए आरएसी के जवान व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। उधर मामले की सूचना पर टोंक एडीएम व मालपुरा एडिशनल एसपी समेत अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग पुलिस वालों के सामने भी एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."