राहुल सिंह की रिपोर्ट
हमीरपुर। आज कल जिला हमीरपुर में पुलिस प्रशासन के संरक्षण में चल रहे अवैध बालू खनन माफियाओं के कारोबार में लगातार वृद्धि होती दिखाई दे रही है। लगातार सक्रिय बालू खनन माफियाओं के गुर्गों ने क्षेत्रीय लोगों में इतनी दहशत बना रखीं हैं कि क्षेत्रीय लोग दबंग बाहुबली बालू खनन माफियाओं के खिलाफ कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
क्षेत्रीय बाहुबली खनन माफिया का कारोबार क्षेत्र में सैकड़ों जगह पर स्थित है। ऐसे अवैध बालू खनन कारोबार में क्षेत्रीय थानों की पुलिस प्रशासन का सहयोग प्राप्त है। जैसे थाना ललपुरा व थाना जलालपुर एवं थाना विवार आदि के दिशा-निर्देश ओवरलोडिंग गाड़ियों को निरंतर निकल रही है।
जिला हमीरपुर के ऐआरटीओ महोदय भी बालू खनन माफियाओं से साठ-गांठ के चलते अपनी आंख बंद करके चुप्पी साधे हुए हैं। इसलिए क्षेत्रीय बाहुबली दबंग बालू खनन माफिया बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू परिहार निबादा व आर के यादव व अनिल दिक्षित ग्वालियर, अमित राय झांसी, सोनू, मोनू, मेहर उद्दीन उर्फ बाबा चतेला जालौन, गुड्डू गुप्त आदि लोगों द्वारा बेतवा नदी से लेकर वर्मा नदी में अवैध कच्चा पुल बनाकर रातों दिन बालू खनन कराया जा रहा है।
इन खनन माफियाओं का जिला हमीरपुर से लेकर जनपद जालौन तक अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन खामोश है। यही हाल उरई आरटीओ का देखने को मिल रहा। कभी भी ओवरलोडिंग गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते नजर नहीं आए। जबकि लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से वरिष्ठ जिला प्रशासन अवगत कराया जा रहा । आधिकारिक कोई करवाई नहीं हुई क्योंकि खनन माफियाओं के तार सत्ता धारियों से जुड़े हुए बताएं जा रहें हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."