Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 6:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में अपराध और हरियाणा में कारोबार ; गज़ब तरीका था बाहुबली के साम्राज्य का, पढ़िए एक तहकीकी जायज़ा

26 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद नए-नए राज खुल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद की करोड़ों रुपये की संपत्ति को नष्ट किया जा चुका है, साथ ही कुछ संपत्ति को जब्त भी किया गया है।

माफिया अतीक का अब हरियाणा कनेक्शन सामने आया है। 

अतीक अहमद हत्या-अपहरण से लेकर रंगदारी, वसूली और फिरौती जैसे जघन्य अपराध यूपी में करता था। लेकिन अपनी काली कमाई हरियाणा में खपा देता था। यहां अपनी ब्लैकमनी को वाइट कर लेता था। यूपी में तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसकी करोड़ों की संपत्ति को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया। लेकिन अतीक ने पत्नी शाइस्ता परवीन के जरिए अरबों रुपये का कारोबार हरियाणा तक फैला दिया। अब पुलिस ने हरियाणा में संपत्ति की लिस्ट तैयार कर ली है। 

दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से फरार 50 हजार रुपये की इनामी शाइस्ता को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लेडी डॉन शाइस्ता रियल एस्टेट की बड़ी कारोबारी है। एसटीएफ को प्रयागराज से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम तक फैलीं उसकी कई कंपनियों के बारे में पता चला है। 

इसकी पुष्टि भी हुई है कि अतीक के जेल जाने के बाद से वही काले कारोबार की कमान संभाले हुए है। एसटीएफ जल्द इन कंपनियों के दफ्तर सील करते हुए जब्तीकरण कर सकती है। काली कमाई से पूर्वांचल भर में दर्जनों धनकुबेरों को खड़ा करने वाले माफिया अतीक के जेल जाने के बाद समूचा कारोबार शाइस्ता ही देख रही है। 

साझीदार कंपनियों के बिजनेस पार्टनरों से हिसाब लेने से लेकर कारोबार में निवेश और नई परियोजनाएं शुरू करने का काम भी वही करती है। एसटीएफ की जांच में शाइस्ता के नाम से पंजीकृत रियल एस्टेट की कई ऐसी कंपनियों के बारे में पता चला है, जिनका संचालन हरियाणा के गुरुग्राम से किया जा रहा है। अतीक के नाम से फना एसोसिएटेड प्राइवेट लिमिटेड का संचालन भी गुरुग्राम से किए जाने की जानकारी एसटीएफ को मिली है। 

मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड की मालकिन शाइस्ता

इसी नाम से दूसरी कंपनी शाइस्ता के नाम पंजीकृत है। गुरुग्राम से ही संचालित मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है, जिसकी मालकिन शाइस्ता ही है। 

एसटीएफ ने जुटाई जानकारी

शाइस्ता के भाई फारुख और जकी के नाम से चार कंपनियों एमजे इंफ्रा लैंड एलएलपी, एमजे इंफ्रा ग्रीन प्रालि, एमजे इंफ्रा हाउसिंग और एमजे इंफ्रा स्टेट हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड का संचालन भी गुरुग्राम से ही किए जाने की जानकारी एसटीएफ ने जुटाई है। 

जब्त करने की तैयारी में एसटीएफ

सैदपुर बख्शी गांव में असाद सिटी, सैदपुर आवासीय योजना, सैदपुर आवासीय योजना करेंहदा, लखनपुर आवासीय योजना और साईं विहार आवासीय योजना रावतपुर को भी अतीक के स्वामित्व वाली परियोजनाएं हैं। एसटीएफ इन्हें जब्त करने की तैयारी में है।

रोशनबाग में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स होगा जब्त

1989 में अतीक अहमद ने अपने जानी दुश्मन चांद बाबा की जिस रोशनबाग इलाके में हत्या की थी, वहीं पर उसका शॉपिंग कॉम्पलेक्स बन रहा है। इसे बनाने वाले बिल्डर को एसटीएफ ने उठा लिया है। करोड़ों रुपये के इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स का पीडीए से मानचित्र भी पास है। इसे भी जब्त करने की तैयारी है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़