दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया। वहीं, शुक्रवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस किसी बड़े सुराग की तलाश में कौशांबी ले गई थी। लौटते समय रास्ते में अतीक अहमद की तबीयत खराब हो गई। पुलिस अतीक और अशरफ का मेडिकल कराने के लिए प्रयागराज के शाहगंज थाना क्षेत्र के कॉल्विन अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पर जब पुलिस की गाड़ी पहुंची तो अतीक अहमद उतर नहीं पा रहा था तो भाई अशरफ ने उसको सहारा देकर नीचे उतारा और अतीक भाई के सहारे आगे बढ़ा। बेटे के बाद से अतीक अहमद पूरी तरह से टूट चुका है। उसकी पहले जैसी दहाड़ वाली आवाज जैसे कहीं गुम हो गई है। वो बस अब शांत सा रहता है।
शुक्रवार रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर पुलिस कौशांबी के पूरामुफ्ती कोतवाली इलाके के सैयद सरावा पहुंची थी। पुलिस पूछताछ में दोनों ने एक घर के बारे में बताया था। अतीक और अशरफ के बताए घर की निशानदेही कराने के लिए पुलिस दोनों को लेकर पहुंची थी। निशानदेही के बाद पुलिस दोनों को प्रयागराज ला रही, तभी अतीक की तबीयत खराब हो गई। पुलिस अतीक को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां पर अतीक भाई अशरफ के सहारे गाड़ी से नीते उतरा और मीडिया के बार-बार सवाल किए जाने के बाद भी वह कुछ नहीं बोला।
आज असद और शूटर गुलाम दफन होंगे
अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम के शव झांसी से निकल चुके हैं। प्रयागराज में आज दोनों के शव को दफन किया जाएगा। अतीक के घर, जोकि पीडीए ने ढहा दिया था, वहां पर लोग पहुंच रहे हैं और परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."