आर के मिश्रा की रिपोर्ट
बहराइच। जनपद बहराइच अन्तर्गत चाईल्ड लाइन सब सेंटर के तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमुल्लापुर जरवल रोड में जन जागरूकता रैली निकाली गई।
बताते चलें कि जरवल रोड स्थित भारतीय ग्रामोत्थान सेवा विकास संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमुल्लापुर के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल चलो अभियान के तहत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के नौनिहालों एवं ग्रामवासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से छात्रों के हाथों में स्लोगन लेकर आधी रोटी खाएंगे,स्कूल जरूर जाएंगे ,, बेटी को भेजो स्कूल, बेटी है बगिया का फूल,, एवं एक भी बच्चा छुटा,संकल्प हमारा टूटा जैसे विभिन्न नारे लगाये गये।उक्त रैली करमुल्लापुर खास पकड़ी समेत विभिन्न गाँव के भ्रमण कर जागरूक करते हुये शिक्षकों ने अभिभावकों से मिलकर अपने बच्चो को शिक्षित करने के लिये विद्यालय भेजने का आग्रह करते हुये सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दिया।
इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेंद्र वर्मा,सहायक अध्यापिका गरिमा सिंह,गीता गुप्ता, सब सेन्टर चाइल्ड लाइन की सेंटर प्रभारी सरिता सिंह,विनोद सिंह रणवीर सिंह सहित विद्यालय के स्टाफ व छात्र छात्राएं शामिल रहीं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."