Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

कार की छत पर बैठकर सिगरेट पीते हुए चलना दिखाकर लाइक्स और व्यू की बौछार लगाने वाले का स्वैग हो गया छू-मंतर 

15 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ: सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी का ऐसा चस्का लोगों को लगा है, नियमों की परवाह तक नहीं कर रहे। ताजा मामला लखनऊ से आया है। यहां पर रील्स बनाने के फेर में युवक दो दिन में दो बार थाने के चक्कर लगा आया। पहली बार भारी-भरकम जुर्माने का असर नहीं पड़ा। अबकी बार गोमतीनगर थाने ने युवक को साथी और कार के साथ अपनी हिरासत में ले लिया है।

‘बादशाह’ गाने पर अपना अंदाज दिखाते और एसयूवी से स्टंट करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। पुलिस की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर इस बादशाह का जमकर लोग मजाक बना रहे हैं। कह रहे हैं कि गाड़ी तो शोरूम से ला सकते हैं, लेकिन दिमाग कहां से लाओगे। ऐसे लोगों को कड़ा सबक मिलने की बात सोशल मीडिया पर लोग करते दिखे।

ट्रैफिक पुलिस ने की थी कार्रवाई

पकड़े गए युवक का नाम आशीष गौतम बताया जा रहा है। टाटा सफारी गाड़ी पर उसके स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की थी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में आशीष गौतम पर 26 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद आशीष गौतम को छोड़ दिया गया।

दोबारा नियमों को तोड़ने का आरोप

आशीष गौतम ने ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से सबक नहीं लिया। रील्स का ऐसा शुरूर चढ़ा कि एक बार फिर वे सड़कों पर बेधड़क उतरे। नियमों को एक फिर अपने एक्सिलेटर की तरह दबा दिया। सड़क पर लहराती कार और बैकग्राउंड में बजते ‘बादशाह ओ बादशाह’ पर अपना स्वैग दिखाते दिखे।

दोबारा वीडियो सामने आने के बाद गोमतीनगर थाना पुलिस ने आशीष गौतम को अपनी हिरासत में ले लिया। गाड़ी को भी जब्त किया गया है।

स्टंट दिखाते दिखे थे आशीष

आशीष गौतम सड़क पर उतरते ही गाड़ी को भगाने और स्टंट को अपना स्टाइल मानते हैं। कार की छत पर बैठकर सिगरेट पीते हुए चलना दिखाकर सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यू की बौछार लगाने वाले नियम तोड़ने को अपने स्वैग का हिस्सा मानते हैं। अब लखनऊ पुलिस ने उनके स्टाइल और तेज भागती-बलखाती गाड़ी पर ब्रेक लगा दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़