Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हनुमानगढ़ी के महंत ने पहले दिया था राहुल गांधी को आशीर्वाद, अब उन्हें घर देने की पेशकश कर रहे हैं 

51 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अयोध्या: रामनगरी में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के एक महंत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 10वीं शताब्दी के मंदिर परिसर में स्थित अपना आवास देने की पेशकश की है। हनमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी महंत संजय दास ने कहा कि वह राहुल गांधी का इस पवित्र शहर में स्वागत करते हैं और उन्हें अपना आवास प्रदान करना चाहते हैं। हाल ही में लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर राहुल गांधी को बंगला खाली करने को कहा गया है। संजय दास संकट मोचन सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी हैं।

संजय दास ने कहा कि राहुल गांधी को अयोध्या आना चाहिए। हनुमानगढ़ी का दौरा करना चाहिए और यहां पूजा करनी चाहिए। मंदिर परिसर में ऐसे कई आश्रम हैं। वह हमारे आश्रम में आ सकते हैं और रह सकते हैं, हमें खुशी होगी। गौरतलब है कि 2016 में जब राहुल गांधी ने मंदिर का दौरा किया था, जब महंत ज्ञान दास ने उन्हें आशीर्वाद दिया था।

बीजेपी के विरोधी माने जाते हैं गुरु महंत ज्ञान दास

संजय दास हनुमानगढ़ी के सांगरिया पट्टी के महंत ज्ञान दास के दो करीबी शिष्यों में एक हैं। जब महंत ज्ञान दास अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे तो संजय दास ही उनके विश्वनीय सेवकों में माने जाते थे। उसी दौरान संजय दास ने अखिल भारतीय संकट मोचन सेना का गठन किया था। अयोध्या के संतों का कहना है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अध्यक्षी जाने के बाद जबसे महंत ज्ञानदास हाशिए पर आ गए हैं, संजय दास का भी हनुमानगढ़ी में रुतबा घटा है। वैसे महंत ज्ञान दास का गुट विहिप और बीजेपी का विरोधी गुट माना जाता है। मंदिर आंदोलन के दौरान भी महंत ज्ञान दास इनसे दूरी बना कर विरोधी लॉबी के समर्थन में रहते थे। राहुल गांधी जब पहली बार 2016 में अयोध्या आकर हनुमान गढ़ी के दर्शन किए थे तो सिर्फ महंत ज्ञानदास से ही आशीर्वाद लेकर वापस लौट गए थे। ज्ञान दास के मधुर संबंध अखिलेश यादव से भी रहे हैं जब वे यूपी के सीएम थे। संजय दास का लगाव भी महंत ज्ञानदास और उनके करीबियों के साथ जुड़ा रहा है।

महंत सत्‍येंद्र दास ने भी राहुल को दिया था आशीर्वाद

इस साल की शुरुआत में गाजियाबाद के लोनी से भारत जोड़ो यात्रा के तीन दिवसीय यूपी चरण के दौरान, पूर्व सांसद ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से आशीर्वाद प्राप्त किया था। गांधी को संबोधित एक पत्र में, पुजारी ने उनके प्रयास में सफलता की कामना की थी और कहा था कि इस तरह का कार्य देश की भलाई के लिए किया जा रहा है, वास्तव में, सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के लिए है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़