Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

पीएम आवास का अजब खेल, जिओ टैगिंग व स्थलीय सत्यापन किसी का, क़िस्त किसी और के खाते में

54 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर की ग्राम पंचायत लोहंगपुर निवासिनी सुषमा सिंह पत्नी राधिका सिंह ने पुलिस अधीक्षक को डाक के जरिये प्रार्थनापत्र देकर ग्राम प्रधान व सचिव पर आरोप लगाया है कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची में क्रमांक UP140237743 पर अंकित है। जिसके सन्दर्भ में पीड़ित के घर की स्थलीय जाँच एवं जिओ टैगिंग आदि भी कराई गई।

आरोप है कि ग्राम प्रधान व पँचायत सचिव नन्दिनी मौर्या की मिलीभगत सुविधाशुल्क लेकर उसके जगह पर ग्राम धनुही निवासिनी सुषमा पत्नी अमर सिंह के नाम का प्रस्ताव कर आवास हेतु आवंटित राशि 40,000रू0 भारतीय स्टेट बैंक मंगुरा की खाता संख्या 35493755336 में भेज दिया। पीड़िता के आरोप लगाते हुये कहा कि सुषमा सिंह पत्नी अमर सिंह ने आधारकार्ड व बैंक पासबुक को कूटरचित तरीके से बनवाकर प्रार्थिनी के आवास हेतु आवंटित धनराशि को लेकर हानि पहुंचाया है।

इस बारे में पीड़िता ने 14 फरवरी को बीडीओ, सीडीओ जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्त को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया। जिस पर भी कोई कार्यवाही नही की गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़