Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 3:12 pm

मेडल व सर्टिफिकेट बाँटकर छात्रों को किया सम्मानित

82 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। लार उपनगर के नारियल तर के समीप मदर्स कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं को बेहतर अंक लाने वाले को मेडल व सर्टिफिकेट देकर उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया। मेडल व सर्टिफिकेट का वितरण विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती निशा सिंह के हाथों किया गया।

प्रथम रैंक पाने वालों में मुख्य शिवांश सिंह, अयान अहमद अंसारी, मोहम्मद अयान, आर्यांश विश्वकर्मा, प्रगति जायसवाल, अमानुल्लाह जमाल, अनुज गुप्ता, आयुष गुप्ता रहे।

द्वितीय रैंक पाने वाले में मुख्य अलशिफा फिरदोश, अलिजा फातिमा, शिक्षा कुशवाहा, जैनब फातिमा, अलिजा नूर, प्रशंसा लाल, ज़िक्रा हसन, समर गुप्ता, दिव्या गुप्ता रही।
तृतीय रैंक पाने वालों में मुख्य तनुजा जायसवाल, श्रद्धा वर्मा, रिज़ा नवाज़, ताहा सिद्दीकी, ऋद्धि बागची, ऐश्वर्या जायसवाल, मोहम्मद अलीबख़्श, अमृता ठाकुर रहे।

इस दौरान शिक्षक मधुसूदन वर्मा, अभिषेक जायसवाल, विकास कुमार, पूनम भारती, श्वेता तिवारी, शगूफा अख्तर, माया सिंह, विजयश्री पांडे सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."