अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज। जनता को जनता की भाषा में न्याय एवं न्यायप्रणाली के भारतीयकरण को सुनिश्चित कराने के लिए गठित अधिवक्ताओं का संगठन भारतीय भाषा के काशी प्रांत इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक उच्च न्यायालय परिसर प्रयागराज में आयोजित की गई, जिसमें किये गये कार्यों की समीक्षा तथा आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा हिन्दी में निर्णयों के प्रकाशन पर सभी ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता प्रयागराज प्रवास पर आए भारतीय भाषा अभियान के राष्ट्रीय संचालन समिति सदस्य एवं अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय राघवेन्द्र शुक्ल ने किया।
काशी प्रांत संयोजक नागेन्द्र पांडेय ने बैठक का आयोजन एवं संचालन किया इस अवसर पर विकास कुमार मिश्र, आर बी पाल, अजय मिश्र-उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ, नीरज द्विवेदी, सुरेंद्र नाथ शुक्ल, विजय प्रकाश मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, अंजनी कुमार चौरसिया आदि अधिवक्ताओं ने सहभागिता किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."