आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड व शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसपुर प्रथम में छात्रों के उत्तीर्ण होने के अवसर पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर चुके कक्षा आठ के 54 छात्रों को भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिकिशोर सिंह ने उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को अंकपत्र एवं स्थानांतरण प्रमाणपत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय से विदा किया गया।
उन्होंने नम आँखों से छात्रों को विदा करते हुए कहा कि आप सभी लोग आगे की पढ़ाई मन लगाकर करना ताकि आपके साथ साथ हमारे विद्यालय व गुरुजनों का नाम रोशन होता रहे।
उपस्थित सभी गुरुजनों ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा का अपने जीवन मे अलग ही महत्व है।शुभकामनाएं देते हुये आगे चलकर कुछ कर दिखाने की उम्मीद के साथ हौशला अफजाई किया।
उक्त विदाई समारोह कार्यक्रम में सहायक अध्यापक साधन कुमार मिश्रा, कल्पना सिंह, फरहत सिद्दीकी, विज्ञान शिक्षक अभय प्रताप सिंह समेत अनुज कुमार सिंह लेखाकार उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."