इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी देवरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आज सातवें दिन शिविरार्थीयो द्वारा शानदार समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की माननीय प्राचार्य जी प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ साहब रहे, एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय प्राचार्य जी ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में शिविरार्थीयो ने प्रतिदिन की भांति सभी गतिविधियों को संपन्न करते हुए सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी शिविरार्थीयो ने आगे बढ़कर प्रतिभाग किया और एक से एक गीत, गजल, लोकगीत, भजन, हास्य कविता, प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
प्रमुख रूप से आंचल, नितेश यादव, सुमिति, मनीषा, गुंजन की प्रस्तुति विशेष रही। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम का आनंद लिया फिर उन्हें संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया।
सबसे पहले अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ रवि सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में जो आपने सीखा है वह आगे भी आपके आचरण और व्यवहार में दिखना चाहिए यह आपको अनुशासित और मर्यादा में रखने का काम करेगा, जो किसी भी क्षेत्र में सफलता की गारंटी होती है।
भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारा देश विविधताओं वाला देश है यहां अलग-अलग जाति धर्म के लोग निवास करते हैं और यह कैंप लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है, एक सूत्र में बांधने का काम करता है, इसका एकता गीत भी है-“”हिंद देश के निवासी सभी जन एक हैं, रंग रुप वेश भाषा चाहे अनेक है”इस संदेश को प्रचारित प्रसारित कर ही हम देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रख सकते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्राचार्य जी डॉक्टर सतीश चंद्र गौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि आपकी प्रस्तुति में आपने जो 7 दिन में सीखा है वह झलक रहा है दिखाई दे रहा है, पर अभी भी बहुत कुछ सीखना शेष है, क्योंकि मंजिल अभी हमें मिली नहीं है और जब तक मंजिल ना मिल जाए तब तक हमें निरंतर लगे रहना है अपने में सुधार करते रहना है। आप लोग जिस ऊर्जा और जोश के साथ सात दिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया है वह काबिले तारीफ है। मैं आप लोगों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम में पूरे शिविर के दौरान गायन अनुशासन पंक्चुअलिटी रंगोली भाषण आदि के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिविरार्थी को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम का समापन संकल्प गीत और राष्ट्रगान प्रस्तुत कर हुआ। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ अधोक्षजानंद ओझा प्रवीण साही बड़े बाबू शिव प्रसाद सत्येंद्र भरतआदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."