Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जी20 के तहत वाई 20 चौपाल का आयोजन हुआ

51 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया।  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जी20 के तहत वाई 20 चौपाल का आयोजन बुधवार को रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यूथ-20 के विशेष सलाहकार शिवानन्द द्विवेदी की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेखक व स्तंभकार शिवानंद द्विवेदी ने कहा कि वाई-20 का उद्देश्य युवाओं को एक मंच देने का हैं जो जी-20 की प्राथमिकता पर अपनी दृष्टि और विचार रखें। भारत का भविष्य युवाओं के उर्जा पर ही निर्भर है बस उनको धनात्मक दिशा देने की जरूरत है भारत की 65 फ़ीसदी आबादी भारत को विश्व में एक बार विश्व गुरु बनाने में मददगार साबित होगी इसके लिए जी-20 के आधार पर वाई 20 के माध्यम से पूरे देश में चौपाल आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य युवाओं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है आज जरूरत है कि हमारा युवा स्वस्थ मन स्वस्थ चित स्वस्थ भाव, स्वस्थ संस्कार व स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ व्यक्तित्व का निर्माण करे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता देवरिया क्रिकेट एसोसिऐशन अध्यक्ष पवन उपाध्याय व कार्यक्रम का संचालन रोहित राय व शिक्षक हरिनाथ त्रिपाठी ने किया।

वाई 20 का ये कार्यक्रम देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष/प्रभारी सचिव नागेन्द्र त्रिपाठी की देख रेख़ में आयोजित किया गया।

उक्त अवसर पर जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी, देवरिया क्रिकेट एसोसिऐशन वरिष्ठ संयुक्त मो. कलाम खान, संयुक्त सचिव अभिजीत शुक्ला, ग्राम प्रधान महेंद्र यादव, देवव्रत पाण्डेय, कार्तिकेय गुप्ता, रवि शर्मा, शकील अहमद, ग्रीस सिंह, शालिनी शर्मा, प्रिया बरनवाल, पवन गोंड, योगेंद्र सिंह समेत अनेक खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़