Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 10:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हार कर भी रचा इतिहास, अंडर 19 राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडियों का चयनित होना लगभग तय

15 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। गाजियाबाद में आयोजित हुए प्रथम राज्य स्तरीय फ़ास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता में देवरिया ने चौथे स्थान प्राप्त किया।। प्रथम प्रयास में ही चौथा स्थान प्राप्त करने वाली पहली टीम बनी देवरिया।

अपने पूल के 3 लीग मैचों में चंदौली को ऐतिहासिक शिकस्त देते हुए 26 / 00 से पराजित किया, उसके बाद मुज्जफरनगर को 13 / 02 से पराजित करते हुए टीम आगे बढ़ी। अंतिम लीग मैच 7 बार की राज्य चैंपियन तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के दल गाज़ियाबाद से हुआ जिसमे देवरिया को 07/13 से शिकस्त मिली।

अंकों के आधार पर टीम सेमी फाइनल में पहुंची और वहा इनका मुकाबला गौतम बुद्ध नगर जिले से हुआ, तथा इस मुकाबले में भी, सभी ने अपना शत प्रतिशत दिया परंतु, अनुभव के आभाव में 08 /13 से देवरिया ने चौथे स्थान को प्राप्त किया।

प्रदेश सचिव सहित पूरे प्रदेश के अधिकारियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा इस नए खेल में बिना प्रैक्टिस के, प्रथम प्रयास में इतने अच्छे प्रदर्शन हेतु बहुत प्रशंसा की।

देवरिया के जिला सचिव ने कहा कि देवो की भूमि देवरिया ने प्रथम प्रयास में ही पूरे राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया। हमने अथक प्रयास किया तथा सभी ने अपना शत प्रतिशत दिया। यह खेल अभी इस क्षेत्र के लिए नया है। लेकिन मैं इन खिलाड़ियों के उत्साह तथा खेल भावना को देखकर के सकता हूं कि आगामी प्रतियोगिता में देवरिया टीम प्रथम स्थान प्राप्त करेगी। मुझे ये बताते हुए भी आपार हर्ष हो रहा है की अंडर 19 राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु, देवरिया जिले में प्रदेश के अधिकारी आएंगे तथा संभावनाएं की लगभग 5 खिलाड़ी इस वर्ष राष्ट्र स्टार पर प्रदेश तथा जिले का नाम बढ़ाने का कार्य करेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़