Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

275.57 लाख की लागत से भाटपार रानी विधानसभा में होगा तीन सड़कों का निर्माण

11 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में 275.57 लाख रुपए की लागत से तीन सड़कों का निर्माण कराने की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा के प्रयास से शासन द्वारा मिल गई है।

भिंगारी भवानी छापर मुख्य मार्ग के किलोमीटर 8 से कटहरिया(राजपुर) तक लगभग 1 किलोमीटर से ऊपर पीच सड़क का निर्माण रुपए 108.97 लाख की लागत से होगा। वही माणीपुर से कुबेरूआ होते हुए बंगरा बाजार जाने वाली सड़क जिसकी लंबाई 1.740 किमी है उसके पीच कार्य के लिए रुपए 132.45 लाख शासन के द्वारा अवमुक्त हुआ है।

भाटपार रानी -भिंगारी मुख्य मार्ग से बबलू कुशवाहा की दुकान से खानपार आयुर्वेदिक अस्पताल तक 355 मीटर सीसी रोड के निर्माण कार्य के लिए रुपए 35.15 लाख शासन के द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने कहा कि शासन के द्वारा भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़कों के निर्माण की हरी झंडी मिल गई है। जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों का भी कायाकल्प होगा। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे जिस आशा एवं विश्वास के साथ अपना रहनुमा चुना है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा और भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मानचित्र में मांडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित हो इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहा हूं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़