राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला के थाना एकौना पुलिस द्वारा 02 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की 04 मोटरसाइकिलें बरामद की गई।
दिनांक 14.03.2023 को थानाध्यक्ष एकौना मय पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए बजरंग चैराहे के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम पता 01.रोशन सिंह पुत्र रामभदेश सिंह निवासी-रामपुरवा थाना एकौना जनपद देवरिया, 02.गोलू सिंह उर्फ जसवंत सिंह पुत्र श्यामानन्द सिंह निवासी-शीतलमाझा थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया बताया गया।
पुलिस टीम द्वारा वाहन के संबन्ध में कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा पाये अभियुक्तों से पूछ ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बरामद मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर यूपी.53.बीके.2035 चोरी की है। जांच से उक्त मोटरसाइकिल के चोरी के संबन्ध में जनपद गोरखपुर के थाना बड़हलगंज पर मु0अ0सं0-81/2023 धारा-379 भादंसं पंजीकृत होना पाया गया। अभियुक्तों की निशानदेही ग्राम विठ्ठलपुर में छिपाकर रखी। 03 मोटरसाइकिलें क्रमशः हीरो एच एफ डीलक्स यूपी.53.डीबी.1693, स्पलेण्डर प्लस यूपी.53.डीबी.6432, बजाज प्लेटीना यूपी.53.सीडी.6081 बरामद किया गया वाहनों की जांच से बजाज प्लेटीना मोटरसाइकिल के चोरी के संबन्ध में थाना बड़हलगंज पर मु0अ0सं0-130/2023 धारा-379 भादंसं का अभियोग पंजीकृत होना पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की चारों मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी से मोटरसाइकिल चोरी के संबन्ध में जनपद गोरखपुर के थाना बड़हलगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-81/2023 धारा-379 भादंसं एवं मु0अ0सं0-130/2023 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया, शेष वाहनों के संबन्ध में जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."