आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र कौड़िया बाजार के एक गांव निवासी व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने भाई, बहन के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत शुक्रवार की रात्रि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपनी बहन के साथ घर के अंदर कमरे में सोई थी, जिसमें दरवाजा नहीं लगा है। अचानक रात्रि के समय गायब हो गई। खोजबीन करने पर पता चला कि अविनाश उर्फ़ राजू तिवारी ने अपनी बहन खुशबू की मदद से उसे अपने साथ लेकर चला गया है। पुलिस ने थाना कौड़िया बाजार ग्राम अहिया चेत सुखनी पुरवा निवासी अविनाश उर्फ़ राजू तिवारी व उसकी बहन खुशबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत थानाध्यक्ष कौड़िया बाजार ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर भाई बहन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान गायब किशोरी को बरामद कर लिया गया है तथा दोषियों के प्रति विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."