Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खौफनाक! पूजा कर रहे पिता का बेटे ने आरी से काटा गला और लाश टुकड़े करके सूटकेस में छिपा दी 

39 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आने के बाद लोग सकते में हैं। तिवारीपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक ने अपने 62 वर्षीय पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। शव के दो टुकड़े कर सूटकेस में भर कर गली में छिपा दिया। मृतक के छोटे बेटे की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। आरोपी बड़े बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लकड़ी काटने वाली आरी से रेता गला

तिवारी पुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड आवास विकास कालोनी में 62 वर्षीय मधुर मुरली गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। इनके दो बेटे प्रिंस कुमार गुप्ता और संतोष कुमार गुप्ता है। जानकारी के मुताबिक बड़े बेटे ने अपनी बाइक किसी के पास गिरवी रखी थी उसी को छुड़ाने के लिए वह कई दिनो से पिता से रुपए की डिमांड कर रहा था।

शनिवार की शाम परिवार के अन्य लोग एक शादी समारोह में गए थे। इस दौरान बड़ा बेटा प्रिंस कुमार गुप्ता और उसके पिता मधुर मुरलीधर गुप्ता दोनों घर पर ही थे। जानकारी के मुताबिक मुरलीधर गुप्ता शाम को घर में पूजा कर रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर पीछे से बड़े बेटे ने लोढे (सिल बट्टे) से सर पर वार कर पिता को घायल कर दिया और लकड़ी काटने वाली आरी से पिता का बेरहमी से गला काट दिया। इतने पर भी बेरहम बेटे के हाथ नही कांपे और उसने शव के दो टुकड़े कर उन्हें सूटकेस में भरकर पीछे गली में छुपा दिया।

40 हजार रुपए की डिमांड पूरी ना होने पर की पिता की हत्या

पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक बड़े बेटे ने किसी से बाइक गिरवी रखकर 40000 रुपए उधार लिए थे,जिन्हें चुका पाने में वह असमर्थ था। पिछले कई दिनों से वह पिता से ₹40000 की डिमांड कर रहा था। पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया, इस बात को लेकर दोनों बाप-बेटों में कई बार विवाद भी हुआ। शनिवार की शाम मौका पाकर बड़े बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।

शव के दो टुकड़े कर उन्हें सूटकेस में भरकर गली में छुपा दिया। देर रात जब घरवाले वापस लौटे और उन्होंने पिता के विषय में पूछा तो आरोपित आनाकानी करने लगा। शक होने पर घरवालों ने जब मुरली मधुर की तलाश शुरू की तो गली में एक सूटकेस नजर आया जब उसे खोलकर देखा तो सभी हतप्रभ थे। सूटकेस में दो टुकड़ों के रूप में मुरली मधुर की लाश पड़ी हुई थी। यह देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

सीओ रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि देर रात छोटे बेटे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सूटकेस ने बंद शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुरलीधर गुप्ता के छोटे बेटे संतोष कुमार गुप्ता की तहरीर पर आरोपित बड़े बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। तत्पश्चात विधिक कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़