राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। शुक्रवार को देवरिया जनपद के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के टीकम पार भदवार गांव में लगभग एक दर्जन किन्नरों ने शादी में हुए सट्टा का पूरा रुपया नहीं दिए जाने और पिकअप गाड़ी का शीशा तोड़े जाने के साथ ही अपने साथ मारपीट व बदसलूकी का आरोप लगाते हुए बेटहा पक्ष के घर पहुंच घंटों हंगामा किया । कई बाईको को छतिग्रस्त करते हुए घर में घुसकर महिलाओं को पीटा व उनका सामान तो उतार कर फेंक दिया ।
सूचना पर पहुंचे भाटपार रानी के इंस्पेक्टर मृत्युंजय सिंह ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाते हुए किन्नरों सहित दूसरे पक्ष को भी थाने लाए। जहां किन्नरों का पैसा बकाया भुगतान हुआ और दोनों पक्षों में सुलह समझौता हुई। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने गंतव्य को गए।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Gt3AL-TLHLg[/embedyt]
सिवान जनपद के कोयला देवा का सोनाली आर्केस्ट्रा टीकमपर भदवार निवासी जग लाल कुशवाहा के पुत्र राजाराम की शादी में 9 मार्च शुक्रवार को आया। बनकटा थाना क्षेत्र के बतरौली गांव में गोपाल कुशवाहा के यहां बारात गई थी।
किन्नरों का आरोप है कि बेटा व बेटी पक्ष में कुछ भिड़ंत हुई उसके बाद हम लोगों का कार्यक्रम बंद करा दिया गया। हम लोग जब अपने सट्टा का पैसा मांगने लगे तो मारपीट की गई। पिकअप का शीशा तोड़ दिया गया व बदसलूकी की गई।
दुल्हा पक्ष का कहना था कि पैसे का भुगतान हो गया था किन्नरों ने ज्यादती की। इंस्पेक्टर मृत्युंजय सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष ने सुलह समझौता कर लिया। किन्नरों का पैसा पेमेंट हो गया। दोनों पक्ष समझौते के बाद घर चले गए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."