Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दीपक कुंतल ने किया खुटैल पट्टी का नाम रोशन

49 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। दीपक कुंतल पुत्र श्री जवाहर सिंह निवासी बछगॉंव का चयन ऑल इंडिया इण्टर यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 एथलेटिक्स में हुआ है। जोकि 13/03/2023से16/03/2023 तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।

दीपक वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, में बी.पी.एड. का छात्र है।दीपक की स्नातक की शिक्षा बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर ,नगला अक्खा में हुई है।दीपक पूर्व में भी निडजेम्स गेम्स खेलो इंडिया के अंतर्गत अंडर16 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर 100 मीटर में फाइनल तक पहुंचा था जो कि,तिरुपति, आंध्र प्रदेश में आयोजित हुए थे।

दीपक की इस उपलब्धि पर मुकेश कुंतल जिला सयुंक्त मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, मथुरा,डॉ राजवीर सिंह,कुँवर बलजीत सिंह पूर्व प्रधान,लक्ष्मण सिंह चौधरी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय जाट एकता संघटन,उत्तर प्रदेश, कुंवरजी सोगरवाल, शांतनु चौधरी, गुड्डा चौधरी, गुड्डू सिंह,योगेश कुंतल, प्रशांत कुंतल यदुवीर सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़