इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भठवा तिवारी, टीकमपार, बहोरवा एवं खामपार में क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधित करते हुए कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
देश में 2014 के पहले 145 मेडिकल कॉलेज बने थे। वहीं 2014 से लेकर 2022 तक देश में 260 से अधिक मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर जल नल योजना के अंतर्गत गांव में तेजी के साथ पानी टंकियों का निर्माण हो रहा है एवं बहुत सारे गांवों में पानी की सप्लाई भी प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्षों से बंद गोरखपुर खाद कारखाना चलाने का काम केंद्र की भाजपा सरकार में हुआ है। गोरखपुर में एम्स एवं देवरिया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराकर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि आमजन के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जगहथा एवं भाटपार रानी उपनगर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिलना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ से ऊपर राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का काम भारत की सरकार कर रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, सुरेश तिवारी, मुरलीधर कुशवाहा, दुर्गेश्वर सोनी, धर्मेंद्र कुशवाहा, हनुमान जयसवाल, धीरज सिंह, संतोष शाही, संतोष यादव, सत्येंद्र यादव, राजेश गुप्ता, चंदन मद्धेशिया, राजेश यादव, संजय जयसवाल, जितेंद्र जयसवाल,विजय बरनवाल, विनय गुप्ता, काशी शर्मा, परमानंद कुशवाहा, चंदेश्वर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, छांगुर कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, संदीप गुप्ता, रमेश कुशवाहा,जय प्रकाश कुशवाहा, सुरेश शर्मा, डॉक्टर शम्स परवेज संतोष पटेल अमरिंदर मोरिया हरिकेश कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."