Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रलोभन देकर गरीबों के साथ कैसे लालच देकर रसूखदारों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

18 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी के साथ अंकित की रिपोर्ट 

हमीरपुर।  थाना प्रभारी ललपुरा क्षेत्र के अंतर्गत लगातार दो दिन से हो रही घटनाओं को सरकारी अधिकारी किस तरह से अंजान बन कर मामले को कर रहे दरकिनार।

आपको बताते चलें कि दिनांक 8/3/2023 को बालू खनन माफिया गुड्डू सिंह परिहार के डंफर चालक के द्वारा 11000 लाइन विद्युत विभाग के तीन पुल तोड़कर ट्रांसफार्मर सहित जमींदोज किया गया था। लेकिन पुलिस प्रशासन को सूचना देने के पश्चात ड्राइवर एवं डंपर थाना प्रभारी लालपुरा के द्वारा गाड़ी को थाने पर नहीं ले जाया गया।

क्षेत्रीय दबंग रसूखदार गुड्डू सिंह परिहार के लगभग 50-60 डंफर स्वयंम के अवैध बालू खदानों में चल रहे हैं। लेकिन क्षेत्रीय दबंग एवं पैसे के बल शासन प्रशासन से सांठगांठ करके अपने रुतबे को क़ायम किया है साथ अपने सैकड़ों गुर्गों के साथ अपनी मनमर्जी के अनुसार बेतवा नदी से लेकर वर्मा नदी पर अवैध पुल बनाकर कर हजारों डंपरों के माध्यम से अवैध बालू खनन कराने का कार्य कर रहा है।

सूत्रों की मानें तो गुड्डू सिंह परिहार का नेटवर्क कई दबंग क्षेत्रीय गुड़गांव के साथ सांठगांठ करके कई घाट चला रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन एवं खनन अधिकारी से लेकर दबंग खनन माफियाओं के खिलाफ जिला हमीरपुर की पुलिस प्रशासन दबंग गुड्डू सिंह परिहार के जी हजूरी करने जाती है। साथ ही जिला प्रशासन हमीरपुर कि थाना प्रभारी जलालपुर एवं थाना प्रभारी बीमार थाना प्रभारी लालपुरा सहित 112 पीआरबी पुलिस प्रशासन खनन माफियाओं के लगातार संपर्क में रहती है इसीलिए अभी तक क्षेत्रीय दबंग खनन माफियाओं के खिलाफ जिला अधिकारी से लेकर खनन अधिकारियों की चुप्पी दर्शाती है कि जो भी कार्य अवैध क्षेत्र में चल रहे हैं उसमें सहभागिता शासन प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है इसीलिए अभी तक थाना प्रभारी लालपुरा के द्वारा दबंग गुड्डू खनन माफिया के डंफर के द्वारा हुए हादसे पर पुलिस प्रशासन ने गाड़ी को अपने कब्जे में नहीं लिया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों को गुड्डू माफिया के गुर्गों द्वारा प्रलोभन देते हुए मामले को आपसी सहमति से निपटारा कर लिया गया लेकिन आज पुन्हा 22 नंबर खदान से ओवरलोड गाड़ी आरके यादव की बालू लोड करके निकलने का प्रयास कर रही थी लेकिन ड्राइवर के नियंत्रण खो जाने की वजह से खदान से निकलते हुए गाड़ी तत्काल पलट गई लगातार क्षेत्र में खनन माफियाओं के द्वारा चल रहे अवैध खदान को यदि नहीं रोका गया तो आने वाले समय में परिणाम बहुत ही गंभीर होने वाले हैं। 

 

आज माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सख्त निर्देश पुनः जारी किया गया है कि हर जिले वाइज जो भी खनन माफिया होंगे या फिर प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ हमारे उच्च अधिकारी सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन जिला हमीरपुर से लेकर जिला जालौन में खनन माफियाओं का फैसला मकड़जाल को हमारे जिला अधिकारी एवं खनन अधिकारियों के द्वारा खनन माफिया गुड्डू सिंह परिहार। गुड्डू गुप्ता उन्नाव तथा अमित राय झांसी एवं खनन माफिया सोनू मोनू व कोमल यादव निवाड़ी लगातार बालू खनन काम करने में सक्रिय हैं ऐसे लोग जिला हमीरपुर से लेकर जिला जालौन के भी कई थाने एवं एसडीएम भी इंवॉल्व हैं जोकि खनन माफियाओं के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं थाना प्रभारी डकोर जिला जालौन एवं थाना प्रभारी का दौरा साथ ही जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रिश्तेदार भी अपने रसूख को जिला जालौन में वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव बनाकर कांटा घाट पर अवैध बालू खनन का कार्य कर रहे हैं लेकिन सत्ताधारी नेताओं एवं छूट भैया क्षेत्रीय नेताओं से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण आज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले सत्ता में बैठे आला अधिकारी सिर्फ मलाई काटने में लगे हुए अब देखना है की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सख्त निर्देशों के आदेशों का शासन प्रशासन के अधिकारी पालन करेंगे या फिर अवैध कामों को बढ़ावा मिलेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़