आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा में रंगों के त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कहीं पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता तो कहीं कपड़ा फाड़ होली मनाई गई।
बताते चलें कि परम्परा के अनुसार बुधवार को तड़के भोर पहर होलिका दहन किया गया। तदुपरांत रंग अबीर गुलाल लेकर लोग निकल पड़े।एक दूसरे के मुंह पर रंग अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में नगर परसपुर चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, अंजही मोहल्ला, राजपुर समेत विभिन्न स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया था। जहाँ पर हुरिहारों की टोली ने पहुंचकर एक के एक एक ने चढकर मटकी फोड़कर विजयश्री हाशिल किया।वहीं हुरिहारों की टोली राजमन्दिर राजाटोला,श्रीराम जानकी मंदिर, नर्वदेश्वर नाथ महादेव मंदिर,गूंगी भवानी मन्दिर, ब्रम्हदेव बाबा समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों व थाना परिसर तथा गली मोहल्लों,घर घर पर पहुंचकर होली फगुआ, चौताल देढ़ताल का गायन किया।जगह जगह पर डीजे की धुन पर बच्चे बूढ़े सभी थिरकते नजर आए। रंग बरसे भीजे चुनरवाली,जोगीजी सारा रा रा,राधा होरी खेले बरसाने में,जैसी धुनों से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान रहा है।
वही सुरक्षा के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों समेत चौक चौराहों पर भारी संख्या में उपनिरीक्षकों सहित पुलिस फोर्स मुस्तैद रही, तथा प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज मय हमराह पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर निगरानी करते रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."