Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 5:27 am

राधा रानी ने सफेद छतरी से बरसाई कृपा, दर्शन पाकर धन्य हुए हजारों भक्त

74 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। बरसाना में श्रीजी ने गर्भगृह से बाहर निकलकर मंदिर परिसर में बनी सफेद संगमरमर की छतरी से भक्तों पर कृपा बरसाईं।

श्रद्धालुओं ने बड़े भाव से राधाकृष्ण की लीलाओं का आनंद लिया। गोस्वामी समाज के लोगों द्वारा मंदिर परिसर में फाग महोत्सव का अंतिम पद जीवेगौ सो खेलेगौ…गाकर होली धमार का समापन कर, ढप, मृदंग, झांझ आदि को अगले वर्ष के लिए उठाकर रख दिया।

शाम पांच बजे वृषभानु नंदिनी के डोला को सेवायत कंधों पर उठाकर मंदिर परिसर में बनी सफेद संगमरमर की छतरी में विराजमान किया। राधाकृष्ण की युगल जोड़ी के दर्शन कर श्रद्धालु अपने आपको कृतार्थ मान रहे थे। वृषभानु नंदिनी अपने भक्तों पर कृपा का सागर उडे़ल रही थीं।

शाम सात बजे लाड़ली जी के डोले को वापस मंदिर में ले जाया गया। इसके उपरांत गोस्वामी समाज की कन्याओं द्वारा आरती की गई। श्यामा प्यारी के नजदीक से दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बेताब नजर आ रहे थे। पूरा मंदिर परिसर राधाकृष्ण के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."