Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 2:09 am

जंगल में पेड़ से लटका मिला 3 दिन से लापता युवक का शव ; परिजनो ने जताई हत्या की आशंका

75 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा. झुन्डवा ग्राम पंचायत के रोहित ग्राम निवासी हरिभजन का शव मेहमूद नगर के पीछे स्थित जंगल के अंदर पेड़ से लटका हुवा मिला.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिभजन गुजर पुत्र छोटू गुर्जर आयु 30 वर्ष निवासी रोहित 6 मार्च को दोपहर अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल गया था जिसके घर वापस नही आने पर परिजनों ने उनियारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और उसकी तलाश कर रहे थे आज सुबह बुधवार को मेहमूद नगर के पीछे के जंगल के अंदर चरवाहे को हरिभजन का शव पेड़ से लटका हुवा दिखाई दिया. सूचना पर उनियारा और शोप थाना प्रभारी और उनियारा पुलिस उपाअधीक्षक सकील अहमद मौके पर पहुंचे.

टोंक में एसएफएल टीम के उपलब्ध होने के कारण एसएफएल टीम को सवाई माधोपुर से बुलवा कर साक्ष्य उठाए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया जहां उनियारा चिकित्सालय के सामने परिजनो ने मृत्यु को हत्या और लूट बताते हुए तुरंत कार्यवाही और अन्य मांगों को लेकर रास्ता जाम कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भैरो सिंह, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी उनियारा गिरधर , डीवाईएसपी टोंक साले मोहमद , बनेठा थाना प्रभारी , हेमराज, नगरफोर्ट थाना प्रभारी अर्जुन लक्षकार , सहित लाइन का जाप्ता मौके पर पहुंचे . 2 घंटे की बातचीत के बाद दोनो पक्षों के बीच प्रमुख तीन मांगो दोषियों की 7 दिन में गिरिफ्तारी ,पत्नी को विभागीय पद्दोनती और मुवावजे की मांग पर प्रशासन ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनो को सोपा गया.

मृतक हरिभजन महेंद्रा फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करता था और परिजनो के अनुसार उसके पास 2 लाख रुपए नगद थे जो की शव के पास नही मिले मृतक का फोन भी साइलेंट मोड पर था पुलिस मामले की जांच कर रही हे.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."