Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आलू की खुदाई को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, होली का माहौल बदला मातम में, पढ़िए क्या है मामला

12 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

मैनपुरी।  जिले में बुधवार की सुबह आलू की खुदाई को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक को गोली मार दी। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल का मुआयना करके जानकारी ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंगौथा गांव की है। यहां बुधवार की सुबह गांव निवासी अजीत के भाई के खेत में आलू की खुदाई चल रही थी। आलू की लोडिंग के बाद ट्रैक्टर को मेन रोड तक लाने के लिए गांव के ही मुरारी भदौरिया के खेत को पार करना पड़ता है। सुबह करीब 10.30 बजे अजीत के भाई ने ट्रैक्टर निकालने के लिए आगे बढ़ाया। 

ट्रैक्टर निकालने से कर रहा था मना

इसी समय मुरारी भदौरिया वहां पहुंच गया। उसने फसल खड़ी होने की वजह से अपने खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना किया। इसी को लेकर अजीत के भाई और मुरारी के बीच कहासुनी होने लगी। इसकी जानकारी किसी ने अजीत को दी। जानकारी होने पर अजीत तमंचा लेकर मौके पर पहुंच गया। इसके बाद मुरारी को धमकी देने लगा।

मुरारी अपने खेत से ट्रैक्टर निकालने के लिए मना कर रहा था। इस पर अजीत का माथा ठनक गया। उसने तमंचा में कारतूस भरी और मुरारी की तरफ आगे बढ़ा। जब तक मुरारी अपना बचाव कर पाता अजीत ने फायर झोंक दिया। गोली मुरारी के पेट में जा लगी। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया और तड़पने लगा। 

एएसपी ने घायल को अस्पताल भेजा

घटना की खबर फैलते ही परिजन व गांव के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एएसपी राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर घायल को तत्काल अस्पताल भेजा। 

गांव में पसरा सन्नाटा

मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। उधर, जिला अस्पताल में मुरारी की हालत नाजुक देखते उसे डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज, सैफई के लिए रेफर कर दिया। यहां गंभीर हालत में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। होली पर्व के दिन गांव में हुए गोलीकांड से गांव में सन्नाटा पसरा है। लोगों में दहशत का माहौल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़