Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 3:36 pm

बालू के डंफर ने मारी टक्कर 4 खम्बे तोड़ कर ट्रांसफार्मर पड़ा खेत में

71 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी के साथ अंकित की रिपोर्ट 

हमीरपुर। बालू खनन माफिया गुड्डू सिंह परिहार गाड़ी UP 91 T 6177 से हुआ हादसा 11 हजार लाईन क्षतिग्रस्त, बिद्युत आपूर्ति ठप । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से जिला हमीरपुर में चल रही खदानों को रोकने के लिए सैकड़ों बार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं खनन बिभाग के अधिकारियों से कहा गया लेकिन क्षेत्रीय दबंग गूडडू सिंह परिहार के सामने नतमस्तक होकर  जी हजूरी करने में लगे हुए हैं।

आज दिनांक 08/03/2023 को गुड्डू सिंह परिहार का डंफर चालक छानी ललपुरा के बीच 11हजार बिद्युत लाईन के खम्मा से टकरा गया जिससे 11000 लाइन के चार खंभे एवं ट्रांसफार्मर टूटकर खेत में गिर गया जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। क्षेत्रीय लोगों ने 112 डायल करके पुलिस को सूचना दी। विद्युत विभाग का काफी नुकसान बताया जा रहा है।

 

बालू खनन माफियाओं का अवैध खनन लगातार जारी हैं लेकिन पीड़ित किसान बंटा कलहार के खेतों में खड़ी फसलों को नुक्सान पहुंचा है साथ ही लाईट न आने की वजह से किसी व्यक्ति को नुक्सान नहीं हुआ
साथ ही थाना प्रभारी ललपुरा को फोन के माध्यम सूचना दी गई। खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन नहीं पहुंची।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."