Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिला प्रशासन देवरिया द्वारा बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क का निर्माण

39 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। रंगो के त्यौहार होली पर देश प्रदेश से आ रहे यात्रियों के उनके गंतव्य तक पहुंचने की सहूलियत के मद्दे नज़र जिला प्रशासन देवरिया द्वारा बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है।

हेल्प डेस्क पर नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के साथ विभिन्न विकास खंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको की तैनाती की गई है।

हेल्प डेस्क का शुभारंभ

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम देवरिया एवं जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए मिठाई खिलाकर किया गया।

उक्त तीनों लोगो व स्वयंसेवको के द्वारा बस स्टैंड पर मौजूद बसों के चालको एवं परिचालको सहित बस यात्रियों को मिठाई खिलाकर एवं गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई।

उप संभागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला ने बस चालकों व परिचालकों को होली की शुभकामनाएं दी।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओ0 पी0 ओझा ने जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क की प्रशंसशा करते हुए कहा कि होली पर्व के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा हेतु बनाएं गए हेल्प डेस्क बेहद ही प्रशंसनीय है। इससे यात्रियों को आवागमन की दृष्टि से बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और वे समय से अपने घर पहुंच जायेंगे।

इस दौरान केन्द्र के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, राहुल मल्ल, अमरेन्द्र यादव, दीपक पाल, शशिभूषण प्रजापति, मनोरमा सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन किया साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़