हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
सीपत : सरकार के बजट के बाद आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं एवम सहायिका ने अपनी बढ़ी हुई वेतन को लेकर खुशियों का इजहार किया।
सीपत आगनबाड़ी परियोजना सेक्टर 6 के आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने जुलूस निकालकर गाजे-बाजे के साथ रंग गुलाल खेलते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
सीपत परियोजना के अध्यक्ष मोहर मरावी ने कांग्रेस सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की यह पहल मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहायिकाओं की मान रखा और उन्होने कहा कि महिलाए भी आने वाले समय में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा किया और सभी ने भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."