Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जी एम एकेडमी में उल्लास पूर्वक मनाया गया रंगोत्सव पर्व होली एवं विश्व महिला दिवस

13 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

देवरिया। जनपद के सलेमपुर नगर स्थित जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होली एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की संस्कृत शिक्षिका भारती सिंह द्वारा बहुत ही सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।

6 मार्च को राष्ट्रीय ड्रेस दिवस होने के कारण, विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने अलग अलग राज्यों के ड्रेस और भाषा में विविधता में एकता का संदेश दिया।

होली मिलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर होली के कई गीतों पर अलग अलग अध्यापिकाओं एवं पैरेंट्स द्वारा बहुत ही मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए गए।

 

इस मौके पर उपस्थित सभी पैरेंट्स को विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा अलग अलग रंग के गुलाल लगाए गए एवं मिठाई खिलाई गई।

विद्यालय की प्राइमरी विंग की इंचार्ज श्वेता राज एवं कोऑर्डिनेटर निधि द्विवेदी ने वेलकम स्पीच के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात सभी पैरेंट्स के लिए कई कार्यक्रम किए गए, जिनमें चिट बाउल, म्यूजिकल चेयर, रैंप वॉक, कविता पाठ, गायन, एवं नृत्य आदि शामिल हैं।

बेहतर प्रदर्शन के लिए शील्ड भी पैरेंट्स को दिए गए, जिसमे डांस के लिए नीलम पांडेय, माया कुशवाहा, रीना जायसवाल,अनीता मिश्रा, सीमा देवी, कृष्णावती देवी, तन्नू श्रीवास्तव को रैंप वॉक के लिए रिंकी सिंह,रजनी उपाध्याय, सलोनी त्रिपाठी तथा म्यूजिकल चेयर के लिए रीना जायसवाल,सीमा देवी आदि पैरेंट्स थे।

विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने मातृशक्ति पर बहुत ही शानदार भाषण देते हुए कहा कि माताएं ही प्रथम गुरु होती हैं। यही वही मां हैं, जो ब्रह्मा, विष्णु और महेश को बालक बालक बना उनकी इच्छा पूर्ति की, तो रानी लक्ष्मीबाई, दुर्गावती, चेन्नामा, दुर्गा, काली, लक्ष्मी बन विश्व संचालन में मुख्य हिस्सेदारी निभाई।

प्रधानाचार्या डॉ. संभावना मिश्रा ने सभी अतिथियों के बहुमूल्य समय देने पर आभार जताते हुए कहा कि आप सभी का सहयोग ऐसे ही बना रहे तो हमारे ये नन्हे मुन्ने बच्चे बहुत जल्दी ही आपके सपनों को साकार करने वाले हैं।

प्रबंधक डॉ श्री प्रकाश मिश्र ने मातृशक्ति पर प्रकाश डालते हुए, इन बच्चों के अपार ऊर्जा पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इन्हीं बच्चों के कंधे पर राष्ट्र का भविष्य टिका है। हम सभी का यह संयुक्त प्रयास रहेगा कि हमारे विद्यालय के हर एक बच्चे एक समुचित शिक्षा ग्रहण कर परिवार और राष्ट्र का नाम रोशन करें।

इस मौके पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं सरिता तिवारी, रेनू सिंह, सरस्वती पांडेय, अनामिका तिवारी, शिखा तिवारी, पूजा वर्मा, भारती सिंह, अमृता भारद्वाज,  मधु मिश्रा, शिवांगी मिश्रा तथा मातृशक्ति के रूप में नर्सरी से चौथी कक्षा के बच्चों की माताओं के अलावा राकेश मिश्र, विकास विश्वकर्मा, विभुषिका द्विवेदी आदि उपस्थित थे और सबने पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़