Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

बोर्डर पर ईरानी ; पाकिस्तान से सटी सीमा से दो ईरानी नागरिक पकड़े गए

52 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

बाड़मेर: इसी मुहावरे की तर्ज पर दो ईरानी तेलंगाना के हैदराबाद की जगह राजस्थान के बाड़मेर पहुंच गए। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार देर शाम राजस्थान के मुनाबाओ में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो ईरानी नागरिकों को पकड़ा। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एकत्रित प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो विदेशी एक भारतीय टैक्सी चालक के साथ थे और वे लगभग चार दिन पहले मुंबई से तेलंगाना के हैदराबाद के लिए निकले थे, लेकिन सिंध प्रांत में स्थित इसी नाम के पाकिस्तानी शहर को वैश्विक स्थान-निर्धारण प्रणाली (जीपीएस) ने गलत तरीके से ढूंढ़ लिया था।

तीनों को मुनाबाओ में बीएसएफ ने रोका

बीएसएफ के एक दल ने भारतीय चालक अकबर अली के अलावा जहांगीर रजाई (48) और 48 वर्षीय महिला सारा राजदान जू को उस समय रोका जब वे राजस्थान के सीमावर्ती शहर बाड़मेर के मुनाबाओ क्षेत्र में जा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की एक टीम उनसे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंपा जा सकता है।

पिछले साल से भारत में घूम रहे हैं दोनों ईरानी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों विदेशी पिछले साल नवंबर में भारत आए थे और उनके वीजा की वैधता अब समाप्त हो गई है। बीएसएफ और अन्य जांच एजेंसियां अब इसी पड़ताल में जुटी हैं कि दोनों ईरानी वीजा समाप्त होने पर भी क्यों नहीं लौटे। यह भी तहकीकात का विषय है कि वीजा समाप्ति के चलते कही दोनों ईरानी राजस्थान से होते हुए बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में तो नहीं थे। हालांकि फिलहाल दोनों ईरानियों को लेकर बीएसएफ की ओर से कोई खुलासा नहीं किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़