Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

विस्की, वाइन, बीयर…क्‍या लोगे बोल दो ! होली से पहले शराब का स्‍टॉक फुल ; कम न पड़े, इसलिए एक करोड़ बोतलों का स्‍टॉक मेंटेन

35 पाठकों ने अब तक पढा

परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली: रंगों के त्योहार होली पर दिल्ली में शराब की दुकानों पर सेल बढ़नी शुरू हो गई है। शराब दुकानदारों को होली से पहले अंतिम तीन दिनों में इसकी बंपर सेल की उम्मीद है। उन्हें उम्मीद है कि शराब की 60 लाख से अधिक बोतलें बिक सकती हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग की ओर से भी शराब की दुकानों के लिए एक करोड़ से अधिक बोतलों का स्टॉक रखवाया गया है। दिल्ली आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि 8 मार्च की होली के लिए शराब के होलसेलर और रिटेल में शराब बेचने वालों को विस्की और बीयर की कहीं कोई कमी ना रह जाए, इसे देखते हुए कम से कम एक करोड़ बोतलों का स्टॉक मेंटेन कराया गया है। सेल में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। दो दिन पहले तक दिल्ली में शराब की सेल प्रतिदिन करीब 12 लाख बोतलें थीं, वह अब तकरीबन 14 लाख बोतलों की हो गई है। इसमें आने वाले दिनों में खासतौर से रविवार, सोमवार और मंगलवार को जबरदस्त सेल होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि अंतिम तीन दिनों में दिल्ली में शराब की 60 लाख से अधिक बोतलें बिक सकती हैं। 8 मार्च होली वाले दिन ड्राई डे रहेगा।

दिल्‍ली में पीने को मिलेगी 960 ब्रैंड की शराब

सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री करने वाली कॉरपोरेशन DCCWS के डिप्टी मैनेजर महेश यादव का कहना है कि कोरोना के बाद इस होली पर शराब की बंपर सेल होगी। उम्मीद है कि यह सेल तीन गुना तक भी पहुंच सकती है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पहले दिल्ली में शराब के 500-600 ब्रैंड ही रजिस्टर्ड हो पाए थे। वहीं, अब लोगों को दिल्ली 960 ब्रैंड की शराब पीने को मिलेगी। यानी 960 ब्रैंड की व्हिस्की, बियर और ड्राट बीयर पीने को मिलेगी। इनमें ना केवल भारतीय ब्रैंड बल्कि विदेशी शराब के तमाम ब्रैंड की शराब भी शामिल है, जो दिल्ली की 560 शराब की सरकारी दुकानों पर उपलब्ध हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़