Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:12 pm

घर के नौकर द्वारा पांच साल की बच्ची के साथ हैवानियत की कहानी सुनकर सबके खून खौल उठे…

84 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कासगंजः थानाक्षेत्र के एक गांव में एक माह पूर्व बच्ची से किए दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है। पूछताछ में हत्यारोपी संजीव ने जो खुलासा किया है उसे सुनकर आपका खून खौल जाएगा। हत्यारोपी ने बताया कि रेप के बाद बच्ची बेहोश हो गई तो पहचान के डर से गला दबाकर हत्या कर दी। 

जानिए क्या है पूरा मामला?

घटना 19 जनवरी की है। सहावर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाने में तहरीर दी कि उनकी पांच वर्षीय बेटी करीब 10 बजे घर के बाहर खेल रही थी। काफी देर बाद जब वह वापस नहीं आई तो आसपास उसकी तलाश तलाश शुरू कर दी थी। आठ फरवरी बच्ची का कंकाल व उसके पहने हुए कपड़े गांव में सरसों के खेत में ग्रामीणों को मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में एक गेरुआ रंग का गमछा भी बरामद किया। तब बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया गमछा उनके यहां काम करने वाले नौकर गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव अल्हेपुर निवासी संजीव का है। गंजडुंडवारा और सहावर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बच्ची को खेत में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची बेहोश हो गई तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

घऱ में रहता व खाता था आरोपी

आरोपी संजीव मासूम के पिता के घर में ही रहता था। वहीं खाना खाता था। उन्हीं से पगार लेता था और उनके परिवार की खुशियां भी उसने छीन ली। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि वह घर से लेकर बतौर नौकर काम करता था। उसने हवस मिटाने के लिए बच्ची को शिकार बनाया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."