Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

शादी, सेक्स और मर्डर ; पति के पीछे युवती ने बनाए नाजायज संबंध, झगड़ा हुआ तो रास्ते से हटाया

10 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

जयपुर: अवैध संबंधों को छिपाने और बाधक बनने वालों की हत्याओं के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। पिछले सप्ताह चाकसू इलाके में कुएं में मिले शव के मामले में भी ऐसा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 18 दिन पुरानी सड़ी गली लाश कुएं में पड़ी हुई मिली थी। मृतक के कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त सवाई माधोपुर के बाली निवासी राकेश मीणा के रूप में हुई। राकेश मीणा की गुमशुदगी की रिपोर्च उसके चाचा ने शिवदासपुरा थाने में दर्ज कराई थी। हत्या का मामला सामने आने के बाद मृतक के परिजनों ने राकेश की पत्नी पर संदेह जताया। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया।

पत्नी ने ही करवाई थी पति राकेश की हत्या

शिवदासपुरा थाना प्रभारी कैलाशचंद्र डोई ने बताया कि 25 फरवरी को चाकसू इलाके में स्थित एक सूखे कुएं में राकेश मीणा का शव मिला था। परिजनों ने मृतक की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट पेश करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मृतक राकेश की पत्नी फूला उर्फ पूजा मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात का पूरा घटनाक्रम बताया दिया। पूछताछ में पूजा मीणा ने बताया कि उसने अपने प्रेमी कृष्ण के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। 7 फरवरी को पूजा के प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राकेश मीणा की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया था।

अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था पति राकेश मीणा

सवाई माधोपुर के बाली निवासी था राकेश मीणा। वह अपनी पत्नी पूजा मीणा और दो साल के बच्चे के साथ रहता था। उसने बीलवा के पास वसुंधरा कुटुम्ब के सी ब्लॉक में किराए का फ्लेट ले रखा था। राकेश मजदूरी का काम करता था और पत्नी पूजा मीणा फ्लेट पर ही रहती थी। यहां रहने के दौरान पूजा मीणा का संपर्क कृष्ण मीणा से हुआ। दिन के समय राकेश जब काम पर जाता था तो उसकी गैरमौजूदगी में पूजा मीणा और कृष्ण फ्लेट पर मिलते थे। उनके बीच अवैध संबंध बन गए। कुछ दिनों पहले राकेश को पूजा और कृष्ण के संबंधों के बारे में पता चला तो पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। आए दिन झगड़ा होने पर पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगाने की साजिश रची।

सिर पर हमला कर हत्या की, शव सूखे कुएं में फैंका

साजिश के मुताबिक 7 फरवरी को कृष्ण मीणा राकेश के घर आया। वह राकेश को बाइक पर बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गया। वहां पर कृष्ण के तीन दोस्त दिलखुश मीणा, विजय मीणा और विजेन्द्र मीणा मौजूद थे। इन चारों बदमाशों ने राकेश के सिर पर भारी वस्तु से हमला किया जिससे राकेश की मौके पर मौत हो गई। हत्या के बाद शव को गाड़ी रखकर एक सूखे कुएं में डाल दिया। कई दिनों तक किसी को हत्या के बारे में पता नहीं चला। कुएं के पास से गुजरने वाले राहगीरों को दुर्गंध आई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को बुलाकर कुएं में तलाश किया तो वहां राकेश मीणा का शव पड़ा मिला।

पुलिस ने राकेश मीणा की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी फूला उर्फ पूजा मीणा, पूजा के प्रेमी लालसोट निवासी कृष्ण मीणा, दिलखुश मीणा और विजय मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजेन्द्र की तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़