40 पाठकों ने अब तक पढा
काना ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। बरसाना के बाद आज दूसरे दिन नंदगाँव में भी लठमार होली का आयोजन हुआ। बरसाना के हुरियारों पर नंदगाव क़ी हुरियारिनों ने जमकर लट्ठ बजाये। बता दें कि बरसाना क़ी लठमार होली के बाद आज दूसरे दिन नंदगाम क़ी लठामार होली हुई जिसमें नंद बाबा के मन्दिर पर समाज गायन हुआ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pVvIYR6-GEs[/embedyt]
समाज गायन के बाद होली चौक में नदगाँव क़ी हुरियारिनों ने बरसाना के ग्वालों पर लट्ठ बरसाना शुरू कर दिया जिसे देखने के लिये कल क़ी तरह आज भी श्रधांलुओं क़ी भीड़ जमा हो गई। नंदबाबा के जयकारों से होली चौक गुंजायमान हो गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 40