Explore

Search

November 2, 2024 6:50 am

घर से खींचकर बाहर लाया और पत्नी बच्चे के सामने पीट पीट कर मार डाला, भीड़ तमाशबीन बनी रही….

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुरः यूपी के कानपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रविवार को मामूली विवाद में दबंगों ने घर से खींचकर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। लोहे की रॉड और ईंट-पत्थर से तब तक पीटते रहे, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। मासूम बच्चों के सामने बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दबंग धमकाते हुए मौके से भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तनाव की स्थति को देखते हुए पूरे मोहल्ले पुलिस बल तैनात किया गया है।

कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह कॉलोनी रेलवे लाइन किनारे रहने वाले संजीव श्रीवास्तव (30) उर्फ भोलू प्राइवेट नौकरी करते थे। परिवार में पत्नी रेखा, एक बेटा और बेटी के साथ रहते थे। परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले पड़ोस में रहने वाले अशोक से बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे मोहल्ले के लोगों ने आपसी समझौते से सुलझा दिया था।

पीट-पीट कर मार डाला

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार दोपहर अशोक की पत्नी पास में पानी भरने के लिए गई थी। संजीव भी वहां पहुंचा और महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की थी। इसके बाद संजीव घर आ गया था। शाम के वक्त अशोक मोहल्ले में रहने वाले अपने साथियों अभिषेक, दयाराम, दुर्गा, रितेश के साथ संजीव के घर पर पहुंच गया। संजीव को घर के अंदर से खींचकर बाहर ले आए। इसके बाद उसे लोहे की रॉड, ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर मार डाला।

मोहल्ला बना तमाशबीन, पत्नी बच्चे मांगते रहे रहम की भीख

संजीव श्रीवास्तव को दबंग घसीटते हुए घर से बाहर लाते हैं। दबंग उस पर लोहे की रॉड और ईंट पत्थर से हमला करते हैं। संजीव चीखता चिल्लाता रहता है। पत्नी बच्चे रहम की भीख मांगते रहे। वही पर पूरा मोहल्ला तमाशबीन बना रहा। भीड़ के सामने दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। किसी ने भी संजीव को बचाने की कोशिश नहीं की। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है। एसीपी कर्नलगंज के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच मामूली विवाद होते रहते थे।

परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."